April 19, 2025
  • 7:14 pm सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 10,500/- रूपये जप्त
  • 7:00 pm थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही
  • 6:56 pm सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही थाना उसूर एवं थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत विस्फोटक सहित 04 माओवादी गिरफ्तार
  • 6:51 pm घटिया रोड निर्माण कार्य को लेकर सीतापुर विधायक सख्त
  • 6:34 pm वनमंत्री कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

छ ग : सरायपाली महासमुंद मार्ग में दिनांक 11/06/19 को वाहन चेकिंग के दौरान घंटेश्वरी मंदिर के पास वहां क्रमांक CRETA CG04 LL3879 तथा वाहन INOVA CG04 DZ1101 को चेक किया गया जिसमें 01. राकेश साहू पिता बी आर साहू उम्र 39 साल साकिन पाडीपारा गुढ़ियारी रायपुर 02. प्रदीप मोटवानी पिता साजांदास मोटवानी उम्र 40 साल साकिन दुर्ग 03. भारत ठाकुर पिता बिहारी सिंह ठाकुर उम्र 39 साल साकिन टोटा रायपुर 04. रूपेश सिंह पिता श्रीकांत सिंह उम्र 26 साल साकिन सीतानगर रायपुर 05. करन साहू पिता पुनुराम उम्र 33 साल साकिन बोरगांव खरोरा 06. महेश मार्कण्डेय पिता नरोत्तम उम्र 27 साल साकिन पुरानी बस्ती रायपुर 07. सुधेश पांडेय उर्फ राहुल पिता एस के पांडेय उम्र 28 साल साकिन पदनापुर दुर्ग 08. संतोष यादव पिता लेट यादव उम्र 42 साल साकिन भिलाई 09. मयंक पिता बाबूराव रावांडे उम्र 24 साल साकिन भिलाई मिले जिनके संयुक्त कब्जे में रखे हुए 50,62,800 रुपये मिला उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया गया कोई कागजात नही होने से धारा 102 CRPC के तहत जप्त कर कार्यवाही कर आयकर विभाग को सूचित किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही ADSP महोदय वेदव्रत सिरमौर, SDOP महोदय राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।। उपरोक्त कार्यवाही में SI लक्ष्मीनारायण साव, ASI विजय मिश्रा, आरक्षक नरेश वर्मा, रामचरण यादव, विपिन सिदार, घनाराम कुर्रे सैनिक संजू यादव का विशेष योगदान रहा ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT