April 12, 2025
  • 5:28 pm हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए
  • 5:20 pm धरमजयगढ़ में फूटा जन आक्रोश , डीबीएल की खदान विस्तार परियोजना के खिलाफ आदिवासियों का महाविस्फोट
  • 5:03 pm बीजापुर में मुठभेड़ ,माओवादियों के शव बरामद
  • 4:39 pm उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय : अरुण साव
  • 9:22 am पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर

रायपुर/ 26 फरवरी 2024/ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि साय सरकार किसान न्याय योजना की चौथी क़िस्त ,कृषि मजदूर को न्याय योजना की क़िस्त एवं युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की बकाया किस्तों का जल्दी भुगतान करे। पूर्व कांग्रेस की सरकार में ही इन सभी योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान करके राशि की व्यवस्था कर दी गई थी। सरकार बदलने के बाद इन योजनाओं की किस्त अब तक नहीं दिया गया है। किसान योजना के 26 लाख से अधिक किसानों को एवं कृषि मजदूर न्याय योजना के 5.50 मजदूरों को एवं डेढ़ लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की क़िस्त का इंतजार है।उन सभी योजना से प्रदेश के लगभग 32 लाख से अधिक परिवारों को आर्थिक मदद मिलता है जिसे साय सरकार ने रोक रखा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की गारंटी के नाम से सत्ता में आये लोगों ने प्रदेश के लोगों को पूर्व से मिल रहे आर्थिक सहायता को रोक रखा है। मोदी की गारंटी में भी मजदूरों को 10000 रु सालाना देने का वादा था लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। पूर्व से जिन हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन और परित्यक्ता पेंशन मिलता था उन्हें भी अब साय सरकार में पेंशन नहीं मिलेगा। महतारी योजना के नाम से पूरे प्रदेश के महिलाओं के साथ धोखा और छल किया गया है।महतारी वंदन योजना की पात्रों की अंतिम सूची में लाखों महिलाओं का नाम नहीं है। भाजपा का चरित्र सिर्फ धोखा देना है। विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं का वोट पाने के लिए भाजपा नेताओं ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे सपने दिखाए थे वह अब सिर्फ सपना बनकर रह जायेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT