April 5, 2025
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
  • 11:00 pm सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
  • 10:21 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त
  • 8:00 pm
  • 5:41 pm रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे

रायपुर 12 फरवरी 2024, सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी नई दिल्ली के अध्यक्ष द्वारा सड़क सुरक्षा उपायों का अवलोकन सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने दुर्ग से रायपुर मार्ग में यात्रा के दौरान गंभीर सड़क दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क सुरक्षा उपायों का अवलोकन किया गया।
इसी अनुक्रम में न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने हाईवे पेट्रोल वाहनों, एम्बुलेंस, स्पीड राडार गन, इण्टरसेप्टर व्हीकल, ब्लैक स्पॉट्स का भी अवलोकन कर जीवन रक्षा हेतु सतत् सुधारात्मक उपाय के निर्देश दिये। इस अवसर पर एनएचएआई, यातायात पुलिस एव परिवहन, टोल कर्मियों सहित जनसामान्य से भी सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ संजय शर्मा, एनएचएआई के महाप्रबंधक प्रवीण बिंजेवार आई.ई.एस.,आरटीओ रायपुर कीर्तिमान सिंह, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह व सतीश ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT