April 18, 2025
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 11:20 pm निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
  • 11:16 pm “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
  • 10:23 pm वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी

चित्रा पटेल की रिपोर्टिंग 

जशपुर : दिनांक 03 जून 2019 ,छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर फरसाबहार तहसील पंचायत सचिव ने पत्थर चट्टान की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है ।सरपंच गंगोत्री  निकुंज द्वारा तहसीलदार को लिखित शिकायत करने के  बाद भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं हुई। लगभग दो एकड़ भूमि पर सचिव सुनिता भगत ने कब्जा कर लिया है , और उसमें भवन का निर्माण करा उसका बाउंड्री वाल भी कर लिया है।

कुनकुरी एसडीएम रवि राही का कहना है कि फरसाबहार तहसीलदार लक्ष्मण  कुमार राठिया को इस संबंध मे जांच के निर्देश दिये गए हैं। जांच के बाद सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फरसाबहार तहसीलदार लक्ष्मण  कुमार राठिया को मैरे द्वारा पूछने पर कहा कि यह मामला पूर्व तहसीलदार के पास लंबित था, और उनके जगह में मेरी पदस्थापना हुई है। एसडीएम साहब ने जांच कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किया है। पटवारी से युक्त मामला के सम्बंध में प्रतिवेदन मंगा कर छत्तीसगढ़ भु- राजस्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी, व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT