April 12, 2025
  • 9:22 am पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
  • 9:17 am छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध

रायपुर -गन्दगी से सम्बंधित जनशिकायत मिलने पर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देश पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया ने जोन क्षेत्र के तहत फाफाडीह क्षेत्र में शराब भट्टी चखना सेंटर एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया. भारी संख्या में चखना सेंटर के समीपस्थ नाले में डिस्पोजल गिलास एवं पानी पाउच फेंके जाने के कारण से निकास व्यवस्था पूरी तरह से अवरुद्ध मिली एवं प्राप्त जनशिकायत स्थल पर सही पायी गयी. जोन 2 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थल पर शराब भट्टी चखना सेंटर के सम्बंधित संचालक को भविष्य के लिये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए तत्काल 10000 रूपये का जुर्माना किया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT