
छत्तीसगढ़ : रायपुर 05 नवम्बर कांग्रेस राजीव भवन में रास्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते महंगाई को लेकर बोले कि भाजपा सरकार देश के लोगो की दिवालिया निकाल दिया है। मोदी सरकार ने रु 11 लाख करोड़ की टैक्स निकाल कर गरीबों की जेब काट रहा है। सबसे ज्यादा किसान परेसान है ।छत्तीसगढ़ की जनता को कोई राहत नहीं ।
मई 2014 से आज तक मोदी सरकार ने केंद्रीय एक्ससाइज़ ड्यूटीश् 12 बार बढ़ाई। पेट्रोल पर एक्ससाइज़ 211ः बढ़ाई व डीज़ल पर 433ः । इसके अलावा श्कस्टमड्यूटीश् बढ़ा जनता से वसूली अलग से की। इस प्रकार पेट्रोल व डीज़ल पर भारी भरकम टैक्स लगा जनता की जेब से 52 महीनों में रुण् 11 लाख करोड़ लुटे गए। क्या मोदी सरकार केंद्रीय एक्ससाइज़ व कस्टमड्यूटी वापिस लेने का साहस दिखाएगीए जिससे पेट्रोल.डीज़ल की कीमतें रुण् 10.15 रुपये कम होगी।
कच्चे तेल की कीमतें 40ः कम हुईए पर पेट्रोलध्डीज़ल से बेतहाशा मुनाफ़ाख़ोरी बढ़ी । कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से समय से 55 : कम। फ़िर भीए मोदी सरकार में पेट्रोल डीज़ल की कीमते इतिहास में सबसे ज़्यादा है। ऐसा क्यों?
मोदी सरकार 29 देशों को सस्ता तेल बेच रही है ,पर देशवासियों के लिए कीमत आसमान छू रही। भारत में पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः ₹80.₹89 और 73 ₹77 ;दिल्ली व मुंबई तक पहुँच गए हैं। आरटीआई के एक जवाब में साफ हो गया है कि मोदी सरकार 15 अन्य देशों को पेट्रोल केवल 34 रुण् प्रति लीटर और 29 देशों को डीज़ल केवल ₹37 प्रति लीटर की दर पर बेच रही है। इन देशों में इंग्लैंडए ऑस्ट्रेलिया अमेरिका मलेशिया और इज़रायल भी शामिल हैं। मोदी सरकार इस प्रकार देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों ने बिगाड़ा घर का बजट. दीवाली के पहले रमन सिंह सरकार ने निकाला जनता का दीवाला एक 14 kg के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलिंडर का दामए मई 2014 में रुण्414 था और 4 नवम्बरए 2018 को इसका दाम रुण्939 प्रति सिलिंडर हो गयाए जो मोदी सरकार के 52 महीनों मेंए रुण्525 प्रति सिलिंडर की भारी बढ़ौतरी है। इसी तरहए सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ा दी गई है।
जनता को महंगाई के दानव से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना आवश्यक है।आम आदमी अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की बढती महंगाई से त्रस्त है। और भी वस्तुए जैसे तेल ,चावल ,मिटटी का तेलए आटाए गेहूए नमक एवं अन्य चीजो के दाम भाजपा के कार्यकाल में आसमान छु रही है।! महंगाई से त्रस्त छत्तीसगढ़ के जनता करेगी भाजपा की विदाई !
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- 02 ईनामी माओवादियों सहित 22 माओवादी गिरफ्तार : बीजापुर
- छत्तीसगढ़ में अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए की महत्वपूर्ण बैठक
- धरमजयगढ़ में एक और आदिवासी की मौत
- वक्फ कानून” पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी