April 18, 2025
  • 12:55 pm सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल
  • 10:21 am लाला का चेहरा, जन की चेतावनी
  • 8:26 am सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट पर बड़ी खबर, नए वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं 
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा

राजनांदगांव : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 23.09.2023 को शहर के चौक चौराहे में पुलिस की उपस्थिति में हुडदंग करने वाले व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले अनावेदक 1. आशीष साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं. 35 कुंआ चैक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 2. धन्नू उर्फ धनराज पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 22 वर्ष साकिन अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव 3. आकाश ठाकुर पिता धनुक लाल ठाकुर उम्र 26 वर्ष साकिन कुंआ चैक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 4. प्रकाश देवांगन पिता स्व0 नारायण देवांगन उम्र 21 वर्ष साकिन विजय नगर वार्ड नं. 12 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग 5. शाहिल उर्फ बिट्टू पिता सुरेश गजभिये उम्र 22 वर्ष साकिन आमापारा वार्ड नं. 12 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग 6. राज पाण्डेय पिता ज्ञानू पाण्डेय उम्र 21 वर्ष साकिन चैखड़िया पारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव 7. रूपेश महानंद पिता ताराचंद महानंद उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 स्टेशन पारा राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को धारा 151 जा0फौ0 के तहत तत्काल गिरफ्तार कर धारा 107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर एस डी एम राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया जहाँ जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया। आगे भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही जारी रहेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT