
रायपुर/05 जुलाई 2023। मध्य प्रदेश के सीधी जिला में भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा नेता ने एक व्यक्ति नहीं समूचे आदिवासी समाज का अपमान किया, भाजपा शासित राज्यों में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है मध्यप्रदेश में हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे सीधी जिला में जो आदिवासी वर्ग के युवा के ऊपर भाजपा नेता के द्वारा पेशाब करना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है यह भाजपा का वास्तविक चरित्र है जो अपने अहं में किसी भी स्तर तक गिर सकते है। भाजपा की इसी प्रवृत्ति के कारण आदिवासी समाज भाजपा से नफरत करता है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और मांग करते हैं उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में अपराधी तत्वों का हौसला बुलंद है उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा गुजरात सहित भाजपा शासित राज्यों में दलित वर्ग आदिवासी वर्ग ओबीसी वर्ग के साथ लगातार प्रताड़ना शोषण मारपीट इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हो रही है यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा इन अपराधियों को संरक्षण देती है बचाती है और पीड़ित को डराती है मध्य प्रदेश के सीधी में हुई घटना से भाजपा के आदिवासियों के प्रति जो रवैया है वह सामने आया है उक्त घटना के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- लाखों रूपये कीमत के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करने वालेे सगे भाई गिरफ्तार
- मुद्रा योजना से छत्तीसगढ़ के युवा बन रहे आत्मनिर्भर और लोगों को उपलब्ध करा रहे रोजगार : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- पूर्वी यूपी के इन जिलों में 9,10 और 11 अप्रैल को आंधी- तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
- कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का वार्षिक कलेण्डर का हुआ अनुमोदन