April 21, 2025
  • 4:30 pm रायपुर : पद्म पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
  • 3:54 pm खल्लारी वन क्षेत्र में करंट से तेंदुआ और वन भैंसे की मौत, वन विभाग की लापरवाही से जंगल बनते जा रहे हैं शिकारगाह , जिम्मेदार कौन!
  • 3:32 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधायक ललित चन्द्राकर की माता के निधन पर जताया शोक
  • 3:25 pm जिन भाषाओं को संविधान में दर्जा उसका अलग महत्व है:अमित चिमनानी
  • 7:11 am सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट

रायपुर : एक अर्ध विछिप्त महिला वर्षा सोनी पिता प्रकाश सोनी ,40 वर्ष लाखे नगर पुरानी बस्ती ,दिनांक 9.6.23 से घर से अचानक गायब हो गई थी.उसके बुजुर्ग पिता ने उसके गुम होने की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई थी, जो गुम इंसान क्र 41/23 दर्ज कर, खोजबीन प्रारंभ किया गया. पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी के अगुआई में पेट्रोलिंग स्टाफ ने चार दिन के अथक प्रयास से पिछली रात 11 बजे काली बाड़ी मंदिर के पास से उसे ढूंढ निकाला और, उसके बुजुर्ग पिता और मां के सुपुर्द किया,ज्ञातव्य है की लाखेनगर स्थित मकान में तीनों ,मां पिता और बेटी वर्षा सोनी 40 वर्ष निवास करते है।
बेटी का इलाज चल रहा है.. जब दिनांक 9 जून को बेटी अचानक घर से गायब हो गई तो , पिता ने पुरानी बस्ती थाने में खबर किया था
कल रात जब बेटी को पुलिस ढूंढ कर उनके घर ले कर गई तो बुजुर्ग दंपत्ति के खुशी का ठिकाना नहीं रहा,उन्होंने ने पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT