April 11, 2025
  • 6:41 pm बयानार क्षेत्र में होगा स्वास्थ्य सेवाए बेहतर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वन मंत्री केदार कश्यप ने क्या लोकार्पण
  • 5:21 pm साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने में शामिल 3 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार
  • 5:13 pm धरातल पर दिखना चाहिए निर्माण कार्यों के परिणाम : अरुण साव
  • 5:08 pm CM विष्णुदेव साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का किया भूमिपूजन
  • 4:26 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह को पदभार ग्रहण पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मानपुर  मोहला : हर मुसीबत में पुलीस को लोग याद करते हैं और पुलिस लोगों के मुसीबत में साथ खड़े होकर उबारे का हर संभव प्रयास करते आ रही है। अच्छे कार्य का सभी लोग तारीफ करते हैं। नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाईल रिकवरी चैलेंजिंग थी,लेकिन IPS अक्षय कुमार और उनके टीम ने गुम हुए मोबाईल की शिकायत पर भी तत्परता से कार्यवाई की और शिकायत कर्ता के चेहरों पर मुस्कान वापस लाई आवेदकों के चेहरे खिले ।

छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मोहला मानपुर अं चौकी के पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार(भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में साइबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश बंजारे एवं टीम द्वारा Action for Lost Mobile Search and Recovery के तहत विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता द्वारा मोबाइल गुमने की सूचना आवेदन एवं थानों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अंदरूनी गाँव, शहर, अन्य जिले व छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर से 100 से अधिक मोबाईल हैंड सेट रिकवर किया गया, आज दिनाँक 02.05.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में एक विशेष कार्यक्रम गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व में कुल 177 आवेदक जिन्होंने अपने स्थानीय थाना में मोबाईल गुमने की सूचना/आवेदन प्रस्तुत किये थे उन आवेदकों में से प्राप्त 100 मोबाईल के आवेदकों को चिन्हाकित कर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें मोबाईल हैंड सेट वितरण किया गया। गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम में आवेदक उनके परिजन आम नागरिक तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी स्टाफ व सायबर सेल की टीम उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT