April 8, 2025
  • 3:12 pm प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़
  • 2:45 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
  • 1:57 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट
  • 12:23 pm मुख्यमंत्री का संदेश: पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार
  • 12:19 pm गोंडवाना सामाजिक भवन के जीर्णाेद्धार, बाउंड्री वॉल के लिए 80.48 लाख रूपए की घोषणा

चित्रा पटेल : रायपुर। बेमेतरा जिले के बिरनपुर में दंगाइयों की क्रूरता से आगजनी की घटना पश्चात कवरेज के दौरान पत्थरबाजी में पत्रकार शिवम मिश्रा के सिर पर चोट लगी है इसके पहले कवर्धा और अब उससे लगे जिले बेमेतरा में इस तरह की घटना होने पर कहीं न कहीं पुलिस और प्रशासन की चूक को नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता। शासन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने सूचना तंत्र का उपयोग सही तरीके से करने तथा ऐतिहात बरतने में कहीं न कहीं गंभीरता नही दिखाई या कड़े फैसले लेने से हिचके जिससे समुदायों के बीच इस तरह का संघर्ष बढ़ा और कानून का भय दंगाइयों को नही रहा जिसका परिणाम इस तरह हमले और आगजनी के रूप में सामने आया है।

स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ तथा इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है तथा पत्रकार शिवम मिश्रा और साथी कैमरा मैन को पूरी चिकित्सा तथा सुरक्षा मुहैया कराने की मांग प्रशासन से की है। यूनियन के अध्यक्ष पी सी रथ , महासचिव विरेन्द्र कुमार शर्मा तथा प्रदेश संगठन सचिव सुधीर आजाद तम्बोली ने इस तरह की घटनाओं में संलग्न तत्वों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने की मांग की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT