May 17, 2024
  • 9:53 am झारखंड में पिता-पुत्र के भ्रष्टाचार में लिपटी पॉलिटिक्स समाप्त होगी : भूपेंद्र सवन्नी
  • 9:44 pm सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली सीएम के पीएस विभव कुमार को नोटिस,
  • 8:40 pm विकसित भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है
  • 8:16 pm सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद आने वाले दिनों में ED की मनमानी पर लगाम लगने की पूरी संभावना है.
  • 8:12 pm नवीन पटनायक ने ओडिशा में कुशासन का कीर्तिमान स्थापित किया : पुरंदर मिश्रा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह ही श्री राम मन्दिर, माता कौशिल्या मन्दिर में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों सहित पश्चिम विधानसभा क्षेत्रवासियों को श्री राम नवमी के पावन पर्व पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज वे कंकाली तालाब, आनंद वाचनालय के पास चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन विसर्जन के लिए निकले ज्योत-जंवारा-सांग स्वरूप नवदुर्गा माता रानी का भव्य रूप से स्वागत अभिनंदन कर विदाई किये साथ ही श्री राम नवमीं के पावन उपलक्ष्य में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की शोभायात्राओं का भी भव्य स्वागत कर पश्चिम विधानसभा सहित प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए मंगल कामना की।

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र व रायपुर शहर अन्तर्गत निम्नलिखित स्थानों पर इस पावन अवसर में उन्हें सादर आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्रवासियों व रायपुर शहर वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी हैं। श्री नवदुर्गोत्सव समिति झण्डा चौंक बढ़ईपारा में ज्योत-जंवारा-सांग विसर्जन, श्री राम जानकी दरबार मंदिर हीरापुर में श्री राम जन्मोत्सव एवं भण्डारा, कंकाली पारा तालाब के पास ब्राह्मण पारा चौंक में जल एवं प्रसाद वितरण, श्री जैतूसाव मठ (नया मंदिर) सार्व. न्यास पुरानी बस्ती, रेलवे इंस्टीट्यूट डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में नवरात्रि भण्डारा, शिवा कम्प्यूटेक्स स्टेशन रोड तेलघानी नाका के पास सवा करोड़ हनुमान चालीसा महापाठ एवं प्रसादी वितरण, डिडवानिया रिजेन्सी डीडी नगर डी-मार्ट के आगे रिंग रोड नं.01 में श्री राम नवमी महा भण्डारा, राधा कृष्ण मंदिर संजय नगर में श्रीराम जी की शोभायात्रा एवं भण्डारा, बाजार चौंक अटारी में श्री राम जन्मोत्सव व शोभायात्रा, गोकुल नगर गौरी गौरा चौंक गली नं.01 में श्रीराम जी की शोभायात्रा, डंगनिया बाजार चौंक में श्री राम जी की भव्य आरती एवं शोभायात्रा, झंडा चौंक टाटीबंध बस्ती में जंवारा विसर्जन, गोकुल नगर आशाराम स्कूल के पास जंवारा विसर्जन एवं श्रीराम जी शोभायात्रा, जोरापारा रायपुरा में जंवारा विसर्जन, अर्जुन नगर घड़ी चौंक में जोत जंवारा विसर्जन, श्रीनगर खमतराई में श्रीराम जी की शोभायात्रा इत्यादि आमंत्रणों के लिए विधायक विकास उपाध्याय ने सादर धन्यवाद किया है एवं उन्हें श्री राम नवमी एवं चैत्र नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

आज इस पावन अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय के साथ पूर्व पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विमल गुप्ता, बढ़ईपारा समिति के सोनू यादव, विजय पाण्डेय, हीरापुर समिति के श्यामलाल वैष्णव, नरेश अग्रवाल, हरीश बर्मन, यादव युवा सेवा समिति ब्राह्मण पारा के समस्त सदस्य, श्री जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती के पदाधिकारी व सदस्य, तेलुगु वेलफेयर सोसायटी श्रीनगर के पी. शीनू व समस्त सदस्य, श्री हनुमान महापाठ समिति एवं सृजन संस्थान तेलघानी नाका के विजय अग्रवाल, शिवनारायण मुंधड़ा, मुकेश शाह, डिडवानिया रिजेन्सी के जयेश तिवारी, राधाकृष्ण मंदिर व रामदूत परिवार संजय नगर के राहुल जैन, बाजार चौंक अटारी के समस्त सदस्य, गोकुल नगर गली नं.01 के जय माँ बम्लेश्वरी गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति के समस्त सदस्य, टाटीबंध के श्री कैलाश साहू, राजू साहू, गोकुल नगर आशाराम स्कूल के पास के गेंदलाल साहू, नंदकुमार साहू, गजेन्द्र साहू, डाकेश्वर साहू, जोरापारा रायपुरा के गिरीश यदु, गोपेन्द्र यदु, जय माँ आदिशक्ति समिति अर्जुन नगर घड़ी चौंक के केदारनाथ व समस्त सदस्य सहित काफी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT