April 5, 2025
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
  • 11:00 pm सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
  • 10:21 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त
  • 8:00 pm
  • 5:41 pm रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे

छत्तीसगढ़ :कोरिया जिला कोरबा लोकसभा बैकुंड़पुर के थाना चर्चा पल्लू पारा सरड़ी ,लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कोरबा पंडोपार ,थाना चर्चा केन्द्र-10 में अभी तक करीबन 300 मतदाता पहुंचे मतदान करने। इनमे से सबसे ज्यादा मतदाता महिलायें है। यहाँ पर मतदाता संख्या – 458 पुरुष , 506 महिला  , कुल 964 मतदाता है ।
सुुुबह 7बजे से मतदान शुरू हो चुकी है। समय 12 बजे दोपहर अभी तक मतदान प्रतिशत 42% हुआ है। अन्य केन्द्र में इस प्रकार भरतपुर सोनहत- 17, मनेंद्रगढ़- 25 , बैकुंठपुर- 23 मतदान पड़े ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT