April 18, 2025
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 11:20 pm निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
  • 11:16 pm “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
  • 10:23 pm वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी

रायपुर : दिनांक ,30/1/23,: केंद्र सरकार का बजट आने वाली है जिस पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान केंद्र सरकार के बजट से छत्तीसगढ़ सरकार को उम्मीद है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा – छत्तीसगढ़ में कुछ दे सके तो पेट्रोल डीजल में छूट हो, किसानों के लिए फर्टिलाइजर में छूट की घोषणा करें।धान के सपोर्ट में बोनस की राशि केंद्र सरकार घोषित करें,तब हमें लगेगा छत्तीसगढ़ के हित में कोई फैसला होगा।छत्तीसगढ़ प्रोडक्टिव स्टेट में बजट में कुछ ना कुछ शामिल हो।बजट में महंगाई कम करने की बात आनी चाहिए।छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में जीएसटी का स्थान मिलना चाहिए।नौजवानों के लिए दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी किसानों की आय को दुगना करने की बात कही थी इस सब बातों का उल्लेख होना चाहिए।शब्दों के मायाजाल में छत्तीसगढ़ रहेगा हमें नहीं लगता केंद्र सरकार से कोई चीज हासिल होगा।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार करते हुए सांसद सुनील सोनी का बयान कहा राज्य सरकार केवल हिस्सा मांगना जानती है और खर्चे कुछ नहीं करना चाहती, छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबो देना जानती है, जहां खर्चा करना चाहिए उसको छोड़ कर सब जगह खर्चा करते हैं  और आमदनी का जरिया बने, छत्तीसगढ़ को अन्य राज्य से ज्यादा पैसा मिल रहा है छत्तीसगढ़ के अंदर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार नहीं दो बार डीजल पेट्रोल कब की है,, लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं करेंगे सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस की दोहरी नीति और दोहरा चेहरा उजागर हो रहा है ,,4 साल से अधिक समय कांग्रेश सरकार को हो गया छत्तीसगढ़ में, लेकिन एक बार भी मुख्यमंत्री ने बैठक पर नहीं बुलाया है,, राज्य सरकार नहीं चाहती है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिले,, इससे हम लोग भी दुखी हैं, हम छत्तीसगढ़ के लिए बहुत सारी योजनाएं लाना चाहते हैं लेकिन हम लोग नहीं पा रहे हैं  क्योंकि हम लोगों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का , मंत्रियों का अधिकारियों का , सहयोग नहीं मिल रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT