April 11, 2025
  • 1:39 pm पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनरल परेड की सलामी ली जाकर किया गया परेड का निरीक्षण
  • 12:05 pm वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
  • 11:55 am “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिला के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंवरगट्टा में हुए मुठभेड़ के बाद 22 अप्रेल 2019 को महिला माओवादी नेता उर्मिला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया  है की 21 अप्रेल की  मुठभेड़ में मारे गए नक्सली को किसान बताया व अपने पार्टी का सदस्य बताते हुए मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की है । 21 अप्रेल को छत्तीसगढ़ पुलिस व तेलंगाना पुलिस टीम ने सयुक्त ऑपरेशन अभियान चलाया था, और पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली को जवानों ने मार गिराया था, उनमे से एक महिला – एक पुरूष नक्सली थे और उन नक्सलियों के पास 2 हथियार थे ,जिसको जवानों ने बरामद किया।

मुठभेड़ के बाद महिला माओवादी नेता उर्मिला ने पर्चा जारी कर पर्चे में मारे गए पुरुष नक्सली को महुआ बीनने गए किसान बताया है व मारी गई महिला नक्सली मडकम बंडी को पार्टी का सदस्य बताया है जो डॉक्टर टीम में कार्यरत थी । वही महिला नक्सली नेता ने यह भी स्वीकार किया है कि उनकी छोटी टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमे मडकम बंडी मारी  गई । नक्सली नेता ने पुलिस पार्टी पर महुआ बिन रहे किसान लछु मंडावी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग भी की है ।

hns24news.com

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT