April 8, 2025
  • 10:37 pm नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • 10:27 pm 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
  • 10:08 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
  • 8:56 pm छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रायपुर. 10 दिसम्बर 2022. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के आठ जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक रामामूर्ति सी.व्ही.एस. (मोबाइल नम्बर 9440100167) 14 दिसम्बर को दंतेवाड़ा जिले और 20 दिसम्बर को बस्तर जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। सुरेश चंद्र सिन्हा (मोबाइल नम्बर 9871079750) 14 दिसम्बर को दंतेवाड़ा में और 20 दिसम्बर को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। राजीव कुमार वासुदेवा (मोबाइल नम्बर 9631081077) 18 दिसम्बर को जशपुर में और 25 दिसम्बर को रायगढ़ में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे। डी. रवि कारथीकायन (मोबाइल नम्बर 944222194) 17 दिसम्बर को राजनांदगावं, 25 दिसम्बर को कांकेर और 27 दिसम्बर को कोंडागांव में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT