कांग्रेस पार्टी ने योग्य उम्मीदवारों को नही दे रही है टिकट, त्रिलोक श्रीवास : निर्दलीय से लड़ सकते हैं चुनाव
HNS24 NEWS November 1, 2018 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर बेमेतरा विधानसभा में कांग्रेस ने योग्य प्रत्याशी का चयन नही किया है । इस बात से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हुए । त्रिलोक श्रीवास को निर्दलीय लड़ाने समर्थकों का भारी दबाव, हजारों की तादाद में पहुंच रहे हैं ।
समर्थक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के योग्य उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा का वातावरण निर्मित हो गया है जिस दिन से टिकट की घोषणा हुई है विगत 3 दिनों से जब से त्रिलोक श्रीवास दिल्ली से अपने निवास पहुंचे हैं तब से उनके हजारों समर्थक उनसे नित्य आकर मिल रहे हैं निर्णय लेने का कर रहे हैं। आज बेलतरा विधानसभा के सभी 250 बूथों से दो हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिलोक श्रीवास के निवास पहुंचे और उन्हें वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा किए गए अन्याय के खिलाफ झंडा उठाते हुए निर्णय लेने का आग्रह किया कि त्रिलोक श्रीवास ने अपने समर्थकों को शांत रहने का निवेदन किया है , और शीघ्र ही अपने निर्णय से अपने समर्थकों को अवगत कराने की बात कही है । त्रिलोक श्रीवास बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता है इनके पास युवाओं एवं महिलाओं की एक बहुत बड़ी टीम साथ है त्रिलोक श्रीवास जमीनी पकड़ भी बहुत मजबूत है उनकी बहू वर्तमान में जिला पंचायत के सदस्य हैं जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी रजनीश की धर्मपत्नी विनीता सिंह को जिला पंचायत चुनाव में हजारों वोटों से हराया था उनकी धर्मपत्नी स्मृति श्रीवास जनपद पंचायत के सदस्य हैं , और जनपद पंचायत बिल्हा की सभापति भी है ।त्रिलोक श्रीवास यदि पार्टी से बगावत करके निर्दलीय लड़ते हैं , तो निश्चित ही बेलतरा के साथ-साथ बिलासपुर जिले के कई सीटों पर उनका प्रभाव पड़ेग त्रिलोक श्रीवास सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष है , और बिलासपुर जिले से ही संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेन समाज के चुनाव को प्रभावित करने वाले मजबूत वोट बैंक है जिसमें त्रिलोक श्रीवास का मजबूत पकड़ है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए की महत्वपूर्ण बैठक
- धरमजयगढ़ में एक और आदिवासी की मौत
- वक्फ कानून” पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी
- उर्दू विदेशी भाषा नहीं, इसी धरती पर पैदा हुई
- पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद,कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड गिरावट !