April 11, 2025
  • 12:05 pm वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
  • 11:55 am “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
  • 8:56 am भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने

छत्तीसगढ़ : रायपुर 06 अप्रेल 2019 ,सीएम के पीसी के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी प्रतिक्रिया दी।बृजमोहन ने कहा कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पीएम के लिए जो भाषा उपयोग कर रहे वह निंदनीय है। ये देश के विकास का चुनाव है, हमे तय करना है कि हमे कैसा भारत चाहिए।

सरकार में बैठे लोगो ने शराब बंदी, कर्ज माफी, बोनस की बात की थी। जिसमे अब तक कुछ नही हुआ।

कर्मचारियो को आज तक वेतन नही मिला। बिजली बिल हाफ नही हुआ लेकिन बिजली जरूर हाफ हुआ है। बृजमोहन ने भूपेश से पूछा कि लगातार सीमेंट के रेट क्यों बढे, क्या ये भूपेष टैक्स है। पुरे प्रदेश में हर कोई परेशान है। इस टैक्स के कारण
भाजपा सरकार के समय शुरू किए गए चने का बोनस सरकार देने में असमर्थ है।

बृजमोहन ने कहा कि भूपेष अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस भाषा का उपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि भूपेष को प्रश्न पूछने पड़ रहे है क्योंकि इनके पास कोई राष्ट्रिय नेता नही है। भूपेश जिस भाषा का प्रयोग कर रहे वह शोभनीय नही निंदनीय है।

कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। 2 नक्सली हमले हो गए।
आयुष्मान योजना जिस प्रकार लागु होनी चाहये उस प्रकार लागु नही है।
ये 60 माह में मोदी जी द्वारा किये गए कार्यो का चुनाव है

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT