April 20, 2025
  • 3:56 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल आचार्य देवव्रत महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर धर्मरक्षा महायज्ञ में हुए शामिल
  • 2:38 pm सुशासन तिहार: लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान
  • 12:57 pm प्रकाश इंडस्ट्री में हुई घटना के घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए : शिवसेना एवम भारतीय कामगार सेना
  • 12:40 pm पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई चोरी का मामला
  • 11:59 am 62 साल के दूल्हे की नई दुल्हन बनी ‘लुटेरी क्वीन’

रायपुर :  अनवर अली ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 16.04.2022 के सुबह 09.00 बजे जवाहर मार्केट के सामने जूस कार्नर पर जूस पी रहा था उसी दौरान प्रार्थी के एक्टिवा के सीट पर रखे मोबाइल वनप्लस 8T को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में थाना प्रभारी थाना गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी *मुकेश नायक उर्फ मुक्कू पिता लोचन नायक उम्र 19 साल पता लोहारपारा, उड़िया बस्ती, थाना गोलबाजार रायपुर * को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *चोरी की मोबाईल वन प्लस 8T कीमती 15,000/- रुपए* को जप्त कर कार्यवाही की गई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT