April 21, 2025
  • 11:56 pm काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
  • 11:29 pm धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
  • 11:19 pm बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला
  • 10:31 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 10:02 pm हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को साय सरकार ने लूट का अवसर बना लिया है

रायपुर : अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कोलर ग्रामवासी करीबन पांच सौ की संख्या में पहुंचे राजधानी…. ग्राम वासियों का कहना है कि शासन परी के सरपंच कोलर गांव में घुसकर गुंडागर्दी कर लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ गाली गलौज कर रहा इसकी शिकायत पुलिस को भी ग्राम वासियों द्वारा की गई लेकिन पुलिस इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही जिससे तंग आकर भोले भाले ग्रामवासी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया से मुलाकात करने राजधानी रायपुर उनके बंगले पहुंचे रास्ते में ही पुलिस ने उनको रोक रखा महिला पुलिस बल भी नहीं साथ में और रास्ते में रोका गया मंत्री के बंगले के पास अपनी दुखड़ा लेकर ग्रामवासी तेज धूप की गर्मी में भूखे प्यासे गुहार लगा रहे हैं मंत्री शिवकुमार डहरिया से और पीड़ित  ग्रामीण वासियों का मांग है कि  छाछनपेड़ी के सरपंच को पद से हटाया जाकर उसपर कानूनी कार्रवाई किया जावे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT