April 12, 2025
  • 9:22 am पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
  • 9:17 am छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध

रायपुर : बीती रात लगभग 4:00 बजे टाटीबंध चौक में खड़ी ट्रक में आग लग जाने से ट्रक जलकर खाक हो गई ड्राइवर को गंभीर हालत में आमानाका 112 टीम के आरक्षक भारतेंदु साहू ने डीकेएस में भर्ती कराया ।रात्रि गश्त के दौरान चीख-पुकार की आवाज आने पर आमानाका 112 की टीम टाटीबंध चौक पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया और जलती हुई ट्रक से झुलसे ड्राइवर को लेकर ऐम्स हॉस्पिटल गई वहां बर्न यूनिट नहीं होने पर मेकाहारा रिफर किया गया मेकाहारा के बाद बर्न यूनिट डीकेएस हॉस्पिटल रेफर किया गया 112 की टीम ने तत्परता से मानवीय संवेदना दिखाते हुए झुलसे हुए ट्रक ड्राइवर को तुरंत डी के एस में एडमिट कराया थोड़ी देर में मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ट्रक आग लगने से जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें भरा सामान भी नष्ट हो गया है आग से झुलसे ट्रक ड्राइवर विजय सिंह यादव पिता यादराम यादव उम्र 50 वर्ष रामपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT