पूर्व श्रममंत्री भैयालाल रजवाड़े के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया : धनंजय सिंह
HNS24 NEWS March 24, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर 24 मार्च 2019 पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने दलाली की सुनामी में रमन भाजपा की सरकार उखड़ जाने की बात स्वीकार कि इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जो दलाली कमीशनखोरी की बात भैयालाल रजवाड़े स्वीकार कर रहे है वही बात 23 मई के बाद भाजपा के हारे हुये लोकसभा प्रत्याशी भी स्वीकारेंगे।रायगढ़ के भाजपा कार्यसमिति की बैठक में रमन सिंह ने जो कमीशनखोरी की बात कही थी इसकी पुष्टि भैयालाल रजवाड़े ने कि है।भाजपा की राज्य और केंद्र की मोदी सरकार की दलाली और कमीशनखोरी जगजाहिर है।चंद भाजपा समर्थित उद्योगपत्तियो को फायदा पहुचाने दलाली लेकर मोदी भाजपा की सरकार ने कैसे सरकारी कम्पनियों को कमजोर किया।लालकिला को बेचने के बाद मोदी भाजपा ने पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों के गम में डूबा देश से नजर चुराकर दबे पांव पांच एयरपोर्ट को अडानी को बेच दिया ये देश की जनता देख रही है।अम्बानी के नारा कर लो दुनिया मुठ्ठी में को पूरा करने बीएसएनएल और एचएएल द्वारा वर्षों से की जा रही है सेवा को नकारा गया।15 उद्योगपत्तियो को तीन लाख करोड़ का लाभ पहुँचाने नोटबन्दी कर गुल्लक में जमा पैसो को बैंकों में जमा करने लम्बी लाइन में देश को खड़ा किया गया। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल से भाजपा की कमीशनखोरी दलाली से पीड़ित छत्तीसगढ़ की जनता का आक्रोश सुनामी बनकर भाजपा को15 सीट में समेट दिया वो सुनामी अभी शांत नही हुई है बल्कि राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर लूटमार कर रही मोदी भाजपा पर सुनामी विकराल रूप धरकर कहर बनकर टूटेगी।जैसे विधानसभा चुनाव में15 सीटो पर सिमटने के बाद भाजपा के पूर्व मंत्रियो नेताओ को अपनी की करतूत याद आ रही है वैसे ही 23 मई के बाद बुरी तरह हारे हुये भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को भी अपनी सरकार की तानाशाही मनमानी दलाली भष्ट्राचार याद आयेगी। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में जनता से किए वादे मोदी ने पूरा नहीं किया है आज भी जनता मोदी भाजपा से पूछ रही है कहा है मेरे अच्छे दिन ,मेरा 15 लाख,क्यो कम नही हुई महंगाई , कहा रखे है हमारे 1 सैनिकों के बदले पाक के 10 सैनिकों का सिर,क्यो नही हटा कश्मीर में धारा 370 जब भाजपा पीडीपी की गठबंधन की सरकार कश्मीर में थी। मोदी भाजपा के द्वारा लागू की गई मनमानी तरीके से नोटबंदी की आग से झुलसी अर्थव्यवस्था आज भी कहरा रही है। वन नेशन वन टैक्स का शिगूफा छोड़कर कई स्लैब में लगाए गए जीएसटी के कारण कमर टूट चुकी व्यापार उद्योग आज ऑक्सीजन में है। नोटबंदी जीएसटी ने देशभर के पौने दो करोड़ लोगों के हाथ से रोजगार छीना लिया, डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर मोदी भाजपा की सरकार ने जो कुठाराघात किया उससे जनता उबर नहीं पाई है। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेताओं को जनता की याद आती है सरकार रहते जनता के साथ किए गए बर्बरता अत्याचार याद आती है तानाशाही प्रवृत्ति के भाजपा के नेताओं को जनता पहचान चुकी है हिटलर को इस देश से भगाने के बाद अब जनता तानाशाही नीति पर चलने वाली मोदी भाजपा को भी उखाड़ फेंके गी तब भाजपा को 23 मई के बाद अपने करतूत याद आएंगे
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
- “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
- वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी
- नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के चार होनहार युवाओं ने लहराया भारत का परचम