जमानत पर घूमने वालों का चौकीदार से भय स्वाभाविक है : श्रीचंद सुंदरानी
HNS24 NEWS March 20, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के चौकीदार वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता जमानत पर घूम रहे हैं। जिस प्रकार गलत काम करने वाले अच्छाई से भय खाते हैं, ठीक उसी प्रकार से जमानत पर घूम रहे कांग्रेसी नेताओं का चौकीदार से भयभीत होना स्वाभाविक है।
श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि समृद्ध और विकास की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ प्रदेश को कर्जदार छत्तीसगढ़ बनाने वाले कांग्रेस के जमानती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड जैसी एजेंसी जिसके विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ प्रदेश से कोई सरोकार नहीं है ऐसी एजेंसी को कर्ज लेकर लाखों का विज्ञापन देना बेशर्मी की पराकाष्ठा ही नहीं बल्कि प्रदेश की गरीब जनता से धोखा भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के लोग ना जाने सरकार में आते ही ऐसा कौन सा कार्य कर रहे हैं और कौन-कौन से पुराने पाप छुपाना चाहते हैं, जिसको लेकर अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित भूपेश सरकार ने प्रदेश में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है। इसका जवाब कांग्रेस पार्टी को देना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
- “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
- वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी