April 11, 2025
  • 11:00 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की
  • 7:45 pm उप मुख्यमंत्री अरुण साव 11 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
  • 7:40 pm नक्सलियों के 8 अप्रैल के शांति वार्ता वाले पत्र के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा सरकार हर स्तर पर वार्ता करने को तैयार है, सिर्फ पत्र ना लिखें पहल प्रारंभ करें
  • 7:26 pm आरक्षण संशोधन विधेयक पर राजभवन तुरंत निर्णय ले : दीपक बैज 
  • 7:21 pm प्रदेश के 13 जिलों में 46वा केंद्र का संचालन हुआ शुरू , कोरबा जिले में तीसरा केंद्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ राजधानी में खमतराई थाना एरिया प्रदेशभर में विख्यात Wrs मैदान में शार्ट सर्किट के दौरान रावण के पुतले में आग लग गई…पुतला जलकर खाक हो गया अफरातफरी का माहौल था । पुलिस मौके पर पहुंची , जबकिं डब्ल्यू आर एस में दशकों से मनाए जा रहे दशहरा उत्सव को देखने हर साल न सिर्फ रायपुर बल्कि प्रदेश भर से लोग पहुंचते हैं….समिति के लोगों के साथ मिलकर स्थानीय लोग,उनके बच्चें, कलाकार और कई आर्टिस्ट 2 महीने की मेहनत से इसे तैयार करते हैं…भगवान का शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई और मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले बच गए……पर यह हम सभी के लिए अपूरणीय छती रही…. भगवान इसे तैयार करने वालो को संबल प्रदान करें….(राजनीति छोड़ इसे तैयार करने वाले स्थानीय लोगों की मेहनत की सोचें… शायद जो रायपुर का नहीं वो समझ भी नहीं पायेगा )

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT