April 11, 2025
  • 1:39 pm पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनरल परेड की सलामी ली जाकर किया गया परेड का निरीक्षण
  • 12:05 pm वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
  • 11:55 am “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल

मलकानगिरि : मलकानगिरि जिल्ला सीमांत आंध्र पैदाकोंडापल्ली थाना पेदाबेलु के जंगलों मैं आंध्र ग्रेहाउंड वर नक्सलियो के बीच जबरदस्त मुड़भेड़ हुई है । इस मुड़भेड़ मैं दो बर्दीधारी नक्सली मौके पर ढेर हुई है व एक जबान घायल हुए। जानकारी के तहत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने केे लिये पेदाबेलु  जंगलों में कुछ नक्सली होने का मुखबिर की सूचना आधार पर आंध्र ग्रेहाउंड वर सीआरपीएफ198 बटालियन मिलित टुकड़ी घुसी । जहाँ सीआरपीएफ ,ग्रेहाउंड जबान वर नक्सलियो के बीच पेदाबेलु जंगलो मैं ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जबानों ने दो  नक्सलियो को ढेर किये , सीआरपीएफ के एक जवान घायल हुए। घायल जबानों को बिसखापटनम अस्पताल रिफर किआ गया है ।
पुलिस सूचना के नुसार घटनास्थल मैं 25 से 30 नक्सली मौजूद थे ।
घटनास्थल से दो नक्सली शरााब के साथ दो भारमर बंधूक वर नक्सली सामग्री बरामद की गई है वर इलाके मे सर्चिंग आपरेसन जारी है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT