April 8, 2025
  • 10:37 pm नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • 10:27 pm 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
  • 10:08 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
  • 8:56 pm छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

म प्र : आपको भी अगर अनजान नंबर से अचानक वीडियो कॉल आए तो सोच समझकर ही रिसीव करिएगा क्योंकि इस समय ठगों ने ठगने का तरीका बदल दिया है। व्हाट्सएप पर अचानक वीडियो कॉल आएगा और जब तक आप को समझ पाओगे तब तक वीडियो कॉलिंग कर रही लड़की न्यूड हो जाती है और वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है। वही पीड़ित बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर पाते हैं।

ये है पूरा मामला

महाराष्ट्र में नागपुर के रहने वाले पीड़ित राठौर के पास अचानक बीते 30 जनवरी को सुबह 9:30 बजे के लगभग अचानक +919394910949 नंबर से वीडियो कॉल आया और जब तक पीड़ित कुछ समझ पाते तब तक वीडियो कॉल कर रही लड़की न्यूड हो गई और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके 5 मिनट बाद से ही लड़की ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भेज कर पैसे की डिमांड करने लगी। आरोपियों के द्वारा बैंक खाता नंबर 10083687354 आईएफएससी कोड आईडीएफबी 0060261 तथा फोन पर नंबर 8717853062 भेज कर पैसे की मांग की गई। जहां पीड़ित ने बदनामी के डर से दो हज़ार रुपए ब्लैकमेल कर रही लड़की को दे भी दिया इसके बाद पीड़ित को अलग अलग नंबर से साइबर पुलिस यूट्यूब मैनेजर बंद कर फर्जी तरीके से कॉल करते हुए ब्लैकमेल करने लगे। ब्लैक मेलिंग करने के लिए इनका पूरा ग्रुप होता है जहां फर्जी आईडी पर सिम चलाते हैं जनता से अपील है कि ऐसे किसी भी अनजान कॉल से बचें और अगर किसी का पैसा परिघटना हो जाए तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में करें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT