April 21, 2025
  • 11:56 pm काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
  • 11:29 pm धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
  • 11:19 pm बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला
  • 10:31 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 10:02 pm हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को साय सरकार ने लूट का अवसर बना लिया है

छत्तीसगढ़ : रायपुर प्रार्थी आशीष दास पिता गोकुल दास निवासी व्ही.व्ही. विहार स्ट्रीट मोवा रायपुर ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार के साथ उक्त पते पर रहता है तथा मार्केटिंग का काम करता है। दिनांक 11.03.19 को प्रार्थी कचना तरफ से स्वयं के मोटर सायकल क्र. ब्ळ 04 स्ळ 7688 से रात 9ः00 बजे अपने घर जा रहा था कि कचना बोर्ड कालोनी के सामने गाडी खडी़ कर लघुशंका करने के लिए उतरा इसी दौरान प्रार्थी के मोबाइल में काॅल आने से बात करते हुए लघुशंका करने रोड किनारे जा रहा था कि मोटर सायकल में 03 अज्ञात लडके बैठकर वहां पर आकर रूके जिसमें से एक लडका प्रार्थी के पास आकर प्रार्थी के दाहिने गले में चोट पहुंचाकर दाहिने हाथ में रखे मोबाईल फोन को हाथ से झपट्टा मारकर चोरी कर पीछे रोड तरफ भाग गया। प्रार्थी पीछे पलटकर देखा तो तीनों लडके मोटर सायकल में बैठकर तेज रफ्तार से भाग गये, प्रार्थी चोर चोर कहकर चिल्लाया तब तक वे लोग भाग चुके थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 98/19 धारा 379, 356 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में थाना पण्डरी की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। प्रार्थी से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ -साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेजों का अवलोकन किया गया तथा तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया एवं बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी उनके द्वारा बसना जिला महासमुंद से चोरी किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी वीरेन्द्र मजूमदार उर्फ वीरू पिता तरूण मजूमदार उम्र 22 साल निवासी गांधी नगर ,पंडरी रायपुर औऱ दूसरा आरोपी रतन कुमार हलधर पिता मधुसूदन उम्र 30 साल निवासी शक्ति नगर पंडरी रायपुर , तीसरा आरोपी नाम अमित दास पिता चंदन दास उम्र 28 साल निवासी लोहार चैक पुरानी बस्ती रायपुर के रहने वाले हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT