April 18, 2025
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 11:20 pm निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
  • 11:16 pm “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
  • 10:23 pm वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकांक्षी जिलों को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिए यह गौरव का पल रहा, जब प्रधानमंत्री ने सुकमा जिले की तारीफ करते हुए वहां हो रहे बेहतर कार्यों की चर्चा की। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद बच्चों के टीकाकरण में हुआ बेहतर कार्य, जिले में जहां पहले केवल 40 से 50 प्रतिशत होता था टीकाकरण, वहां आज यह आंकड़ा 90 प्रतिशत में पहुंच गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने निवास कार्यालय से शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के 10 आकांक्षी जिले के कलेक्टर भी शामिल हुए।

वर्चुअल बैठक का आयोजन नीति आयोग द्वारा किया गया था। देश के आकांक्षी ज़िलों से के संबंध में प्रधानमंत्री ने उन जिलों के बारे में बताया जहां पर आकांक्षी जिले के लिए तय पैरा मीटर के आधार पर बेहत्तर काम हुए है। प्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों में बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, सुकमा, कोंडागांव, राजनांदगांव, महासमुंद और कोरबा शामिल है। आकांक्षी जिलों की में पांच प्रमुख बिंदुओं स्वास्थ्य- पोषण, शिक्षा, कृषि- सिंचाई सुविधा, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट और बुनियादी ढांचे के विकास के आधार पर विकास के पैमाने को मापा जाता है। पांच प्रमुख सूचकांकों के आधार पर बनाई गई है, इसमें सुकमा जिले ने अपने प्रदर्शन में पहले से सुधार किया है।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री संबोधित किया, इस दौरान पदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यसचिव अमिताभ जैन सहित दस जिले कलेक्टर वर्चुअली जूड़े थे। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी शामिल रहे।

 

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT