बहराइच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही किया सादर भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल का बहिष्कार
HNS24 NEWS January 9, 2022 0 COMMENTS
लखनऊ/बहराइच ।बहराइच में सदर भाजपा विधायक औऱ उत्तर प्रदेश की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही मोर्चा खोल दिया है,,दरअसल बहराइच के नौव्वागढ़ी मोहल्ले में रहने वाले हजारों लोग कई सालों से मोहल्ले में जलभराव की समस्या से परेशान हैं,इन लोगों के कई बार शिकायत करने के बावजूद भी न तो कोई नेता इनकी सुन रहा है न ही प्रशासन,, इन्ही सब बातों से परेशान होकर मोहल्ला वासियों ने आज सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के बहिष्कार का बैनर मोहल्ले की निकासी स्थल पर लगाकर अपना विरोध दर्ज किया,, मोहल्ले में रहने वाले कई भाजपा कार्यकर्ता भी इस विरोध में शामिल रहे, इन सभी का कहना है कि जब काम नही तो वोट नही,,यहाँ के लोग बताते हैं कि हर चुनाव में हम सब भाजपा को वोट देते आ रहें हैं लेकिन कोई हमारी नही सुन रहा, मोहल्ले में जलभराव से संक्रमण तो फैल ही रहा है साथ ही कई बार इसी कारण से बिजली के खंभों में करंट भी उतर आता है जिससे कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है,,
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- इस डिजिटल तकनीक से इलाज की गुणवत्ता में हो रहा सुधार
- थाना बाराद्वार: नाबालिक के साथ दुराचार करने वाला आरोपी गिरफतार : निरीक्षक लखन लाल पटेल
- बड़ी खबर : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक मामले में फ़ैसले सुनाया कि सास भी घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत केस दर्ज करा सकती है
- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा का हल्लाबोल जलाया पुतला
- मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद