
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय ली । चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. त्योहारों का ध्यान रखा गया, उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी कर रहे थे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की. उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया था। लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन भी जांची गई । यह सब करने के बाद ही आज हम चुनाव की घोषणा करने की स्थित में हैं.
ये हैं चरणवार चुनाव की तिथियां
पहला चरण – 11 अप्रैल, 91 सीट, 20 राज्य
दूसरा चरण – 18 अप्रैल, 97 सीट, 13 राज्य
तीसरा चरण – 23 अप्रैल 115 सीट, 14 राज्य
चौथा चरण – 29 अप्रैल 71 सीट, 09 राज्य
पांचवां चरण – 06 मई 51 सीट 07 राज्य
छठवां चरण – 12 मई 59 सीट 7 राज्य
सातवां चरण – 19 मई 59 सीट, 08 राज्य
मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कार्रवाई. सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा । फॉर्म 26 भरना होगा , उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा। हमारा फोकस ध्वनि प्रदूषण को कम करना है।सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा।यह जानकारी सूत्रों से मिली है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनरल परेड की सलामी ली जाकर किया गया परेड का निरीक्षण
- वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
- “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
- विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल