
धरमपुरी नि.प्र.// रविवार को नगर धरमपुरी के बीसा नीमा धर्मषाला में आगामी त्रि-सतरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कु. बालमुकुन्दसिंह गौतम, क्षैत्रिय विधायक पांचीलाल मेड़ा, पंचायत चुनाव जिला प्रभारी हेमन्त पाल उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित क्षैत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पार्टी के निर्देषानुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कार्य करने की बात कहीं गई जिसमें धरमपुरी विधानसभा क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाली जिला पंचायत सदस्य सीट, जनपद सदस्य एवं सरपंच एवं पंच के लिये एकजुट होकर पार्टी के जीताऊ उम्मीदवार के लिये काम करेगे तथा आने वाले चुनाव में हम प्रदेष की भाजपा सरकार को बतायेगे कि किस तरह चुनाव ईमानदारी व लगनषीन व जनता के कार्यो से जीता जाता है।
उक्त बैठक में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, अजय पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, जावेद खाॅन साला, लोकेन्द्र दरबार सरपंच, षिव भाई पिपलल्दागढ़ी, अन्तर भाई, भुरेसिंह सरपंच गुलाटी, रामेष्वर भाई निम्बोला, जितेन्द्र दरबार हतनावर, हुकुम भाई हतनावर, नरेन्द्र भाई खारपुरा, रामु मुकाती खारपुरा, रमेष सरपंच पगारा, महादेव कर्मा, रंजीत भाई, गोविंद सरपंच पिपल्याकामीन, गुलाब भाई, अषोक भाई धेगदा, प्रकाष भाई सरपंच धेगदा, प्रकाष जाट, अनवर बारिया मुण्डला, करण भाई पेड़वी, गेंदालाल भाई टेलर दसौड़ा, धनराज भाई धनगर, रमेष मकवाने चंदावड़, नानुराम भाई उमरिया, पार्षद बाबु खाॅन, आषिक जमींदार, अकील जमींदार, गोकुल महाजन, राजा वारसी, डाॅ. अजहर खाॅन, अकबर जिराती, सल्लु नेता आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सुदामा सेन ने किया।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल आचार्य देवव्रत महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर धर्मरक्षा महायज्ञ में हुए शामिल
- सुशासन तिहार: लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान
- प्रकाश इंडस्ट्री में हुई घटना के घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए : शिवसेना एवम भारतीय कामगार सेना
- पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई चोरी का मामला
- 62 साल के दूल्हे की नई दुल्हन बनी ‘लुटेरी क्वीन’