
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ के स्वप्न को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत के अतीत गौरव से नई पीढ़ी को आस्था और भावनाओं को धरातल पर जोड़ने का स्तुत्य कार्य कर रही है। साय ने कहा कि भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का प्रधानमंत्री नोदी कल 13 दिसम्बर को लोकार्पण कर भारतीय जनमानस की आस्ता को दृढ़ता प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से इस महती योजना के लिए बधाई देते हुए श्री साय ने कहा कि कल काशी में होने जा रहा कार्यक्रम अत्यंत ही प्रसन्नता और गौरव का प्रतीक बनकर विश्व को एक अनमोल विरासत सौंपने जा रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
- “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
- वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी