
रायपुर,12 दिसंबर 2021। बिरगांव नगर निगम चुनाव में आज रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बाजार चौक, मानस भवन, अछोली, बजरंग चौक,फुलवारी चौक,रामलीला चौक सरोर सहित अनेक स्थानों में नुक्कड़ सभा कर राज्य सरकार की विफलता से आम जनता को अवगत करवाया है। सांसद सोनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को धोखाधड़ी का दूसरा दस्तावेज बताते हुए आज दिनांक तक कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र पर अमल नहीं करना बताया है, सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक-लुभावने वादे करके राज्य में सरकार बनाई और फिर सभी वर्ग के साथ छल किया, हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली सरकार ने शराब दुकान के संचालित होने का समय बढ़ा दिया सांसद सोनी ने बिरगांव में पिछले 1 वर्ष से प्रशासक के बैठने के बाद विकास की एक ईंट भी नही रखना बताया है। सोनी ने कहा कि महापौर अम्बिका यदु के नेतृत्व में बिरगांव नगर निगम ने विकास की गंगा बहाई है परंतु कांग्रेस की सत्ता आते ही विकास के कार्यों को रोक आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित कर दिया है। सोनी ने कहा कि आम जनता अपने साथ हुई धोखाधड़ी को समझ चुकी है और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को अपना पूरा समर्थन देकर विजयी बनाएगी। इस दौरान ग्रामीण विधानसभा पूर्व विधायक नंदे साहू,पूर्व महापौर अम्बिका यदु, नगर निगम रायपुर के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा केदार गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, बिरगांव मंडल प्रभारी लीलाधर चंद्राकर, राजकुमार राठी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल द्वारा दी गई
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हु
- J&K के पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
- जम्मू कश्मीर के #पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या
- रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना