April 21, 2025
  • 10:58 pm महादेव सट्टा ऐप का महाघोटाला : 573 करोड़ की जब्ती, बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक ईडी की करारी चोट
  • 10:30 pm क्रिएटर इकोनॉमी के क्षेत्र में कार्यरत रचनाकारों के लिए वेव्स एक बड़ा अवसर : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन
  • 10:18 pm छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें
  • 10:07 pm छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
  • 7:44 pm नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय

रायपुर, 03 दिसंबर 2021/ प्रमुख सचिव वन तथा सरगुजा तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी सचिव  मनोज पिंगुआ द्वारा गत दिवस वहां विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कोदो-कुटकी एवं रागी के संग्रहण, प्राथमिक प्रसंस्करण तथा भण्डारण संबंधी आयोजित वृत्त स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि राज्य के वन क्षेत्रों के आसपास निवासरत् वनवासियों के द्वारा परंपरागत रूप से कोदो-कुटकी तथा रागी जैसे मिलेट फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की सरकार ने इस वर्ष से समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस तारतम्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वृत्त स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में वन वृत्त सरगुजा अंतर्गत समस्त जिला यूनियनों के उप प्रबंध संचालक, संबंधित समितियों के प्रबंधक, पोषक अधिकारी, उप वन क्षेत्रपाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा महिला स्व-सहायता समूहों को मिलेट्स फसलों के संग्रहण, प्रसंस्करण तथा भण्डारण के लिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रमुख सचिव वन  पिंगुआ ने लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण, भण्डारण तथा विपणन आदि व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इससे आदिवासी-वनवासी संग्राहकों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक सरगुजा  अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य में चालू वर्ष से शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य कोदो-कुटकी तथा रागी की भी खरीदी की जा रही है। इसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य कोदो एवं कुटकी के लिए तीन हजार रूपए तथा रागी के लिए 3 हजार 377 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। कार्यशाला में वनमंडलाधिकारी सरगुजा  पंकज कमल, कलेक्टर बलरामपुर  कुंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत सरगुजा  विनय लंगेह भी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT