स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि गलत है
HNS24 NEWS December 1, 2021 0 COMMENTS
रायपुर : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट “ओमिक्रॉन” की समुचित निगरानी और व्यापक सावधानी बरतने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज विभागीय बैठक बुलाई। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा यह वायरस साउथ अफ्रीका से आई है। इससे बचने के लिए हमें सावधानियां बरतनी चाहिए। अभी छ ग के लिए चिंता की जरूरत नहीं है, तथा यहां अभी तक लक्षण देखने को नहीं मिली है।जो लोग विदेश से आ रहे हैं,अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा कर जिले में आने वाले व्यक्तियों के लिए सात दिनों का होम-क्वारेंटाइन अनिवार्य है,अगर किसी को बुखार है उसे लक्षण है और वह छुपाता है तो उससे दूसरे को फैलेगा और उससे किसी और को फैलेगा,मानों 40 लोगो को हुआ तो उनके माध्यम से और 40 लोगों को दे सकते हैं, यह गंभीर रूप ले सकती है। लोग इंजेक्शन लगा लिए है ।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मीडिया के माध्यम से ही कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वेक्सीनेस में बहुत पीछे हैं, और इतने लोग मर गए हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि मैं कहता हूं कि छत्तीसगढ़ में 90 परसेंट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है छत्तीसगढ़ पीछे नहीं है मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि गलत है ।
इसका प्रभाव में कम आ रहा है लेकिन हमारा टारगेट है उसे पूरा करना है मुझे उनसे मालूम किया था हजारों की छत्तीसगढ़ी बहुत पीछे है लेकिन हम पूछे नहीं हो चुका है 90 पर से ज्यादा छत्तीसगढ़ में पहली स्टेफ में 90 परसेंट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है छत्तीसगढ़ पीछे नहीं है मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि गलत है और दूसरी स्टेफ वैक्सीनेशन 50 परसेंट मध्यप्रदेश में 60 पर्सेंट और कहीं ना कहीं कमी हो रही है इसकी चिंता जनक है।
क्रमांक//
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- एफसीआई में तेजी से चांवल जमा कराएं: खाद्य मंत्री बघेल
- समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू
- दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़