दुर्ग जिले में नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली के चुनाव में भाजपा व कंग्रेस के नेता हुए सक्रिय
HNS24 NEWS November 30, 2021 0 COMMENTS
दुर्ग : दुर्ग जिले में चुनाव को लेकर नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली के भाजपा व कंग्रेस के नेता सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। दोनों पार्टियों ने वार्ड पार्षदो से बायोडाटा ले लिया है। अब भाजपा व काँग्रेस के 40–40 पार्षद प्रत्यासियो के नामों की घोषणा हो सकती है । जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है । भाजपा ने इस बार चुनाव जीतने के लिये दो दो भाजपा के वरिष्ठ नेताओ को 5–5 वार्ड की एक बड़ी जिम्मेदारी दी है।वही पर कांग्रेस हर वार्ड में फोकस करके संचालन समिति बना रही है।नगर निगम रिसाली में नामाकन कर दूसरे दिन तक एक भी फार्म जमा नही हुआ। नामाकन की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे तक है। नाम वापसीके लिए 6 दिसम्बर को रखी गई है।40 पार्षद पद हेतु मतदान 20 दिसम्बर को होगा।मतों की गिनती रिसाली के नवीन महाबिद्यालय परिसर मरोदा टैंक में होगी।जिसकी तैयारी सुरु हो गई है। नगर पालिक निगम रिसाली का पहला महापौर कौन होगा।जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की बडी बहु श्रीमती सरिता साहू का नाम इस पद हेतु लिया जा रहा है। वही पर भाजपा से महापौर की दावेदार रमा साहू, पूर्व पार्षद मोगरा देशमुख हो सकती है। अब देखना है कि कल से नामाकन के चार दिनों में कितने लोग अपना नामाकन जमा करते है।यह चुनाव भाजपा व काँग्रेस के लिये बहुत चुनौती पूर्ण है।क्योंकि काँग्रेस का प्रमुख मुद्दा रिसाली निगम के 40 वार्ड में समुचित विकास है। भाजपा धर्मांतरण का मुद्दा उठा रही है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा ऐक्शन ,सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा
- जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
- छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
- एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
- वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी