April 12, 2025
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध
  • 11:51 pm मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं जनसमस्याएं
  • 11:25 pm 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा, 21 को मुख्यमंत्री निवास का कांग्रेस करेगी घेराव

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष के लिए दिए गए बयान पर भाजपा विधायक दल व सभी सांसदों ने एक संयुक्त बयान जारी करके इस बयान को छतीसगढ़ की राजनीति के निम्न स्तर का बयान बताया।

संयुक्त बयान में कहा गया मुख्यमंत्री को शायद यह भाषा विरासत में मिली है,इससे मुख्यमंत्री पद की गरिमा को भारी ठेस पहुँची है।भूपेश बघेल की भाषा टपोरियों और मवालियों जैसी है।

भाजपा के सांसद सुनील सोनी ,मोहन मंडावी समेत सभी11 सांसदों व डॉ रमन सिंह , धरमलाल कौशिक , बृज मोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर समेत 14 विधायको ने संयुक्त बयान में कहा कि भूपेश बघेल ने छतीसगढ़ में हर चीज़ को निम्न स्तर पर पहुँचा दिया है चाहे व विकास के कार्य हो या भाषा का स्तर।
भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर मुख्यमंत्री अपने बयान पर माफी नही माँगते तो भाजपा के हर कार्यकर्ता से यही भाषा सुनने तैयार रहे।

संयुक्त बयान में कहा गया कि भूपेश बघेल हर मोर्चे पर फेल होने से अपना मानसिक संतुलन खो चुके और बार बार मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ जाकर बेतुकी और अपशब्दों से भरी बयान बाज़ी करते है और छतीसगढ़ प्रदेश का नाम बदनाम कर रहें है। कांग्रेस पार्टी के बदजुबान नेताओ की जब जब चर्चा होगी भूपेश बघेल का शीर्ष पर लिया जाएगा

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT