April 11, 2025
  • 11:00 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की
  • 7:45 pm उप मुख्यमंत्री अरुण साव 11 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
  • 7:40 pm नक्सलियों के 8 अप्रैल के शांति वार्ता वाले पत्र के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा सरकार हर स्तर पर वार्ता करने को तैयार है, सिर्फ पत्र ना लिखें पहल प्रारंभ करें
  • 7:26 pm आरक्षण संशोधन विधेयक पर राजभवन तुरंत निर्णय ले : दीपक बैज 
  • 7:21 pm प्रदेश के 13 जिलों में 46वा केंद्र का संचालन हुआ शुरू , कोरबा जिले में तीसरा केंद्र

छत्तीसगढ़ : रााजधानी रायपुर में 60 लाख रूपये अमानत में खयानत कर धोखाधड़ी करने वाला होटल बेबीलाॅन कंपनी का मुख्य लेखाकर अतुल श्रीवास्तव गिरफ्तार
आरोपी होटल बेबीलाॅन कंपनी में है मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत। विगत 05-06 वर्षो में 60 लाख रूपये का गबन कर किया है कंपनी के साथ धोखाधड़ी।
आरोपी कंपनी की बिना जानकारी के कंपनी के खाता को नेट बैंकिंग कराकर प्राप्त कर लिया था पासवर्ड।
आरोपी अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के बैंक खातों में करता था रकम ट्रांसफर।
कंपनी द्वारा बही खाता निरीक्षण करने के दौरान हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा।
 आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में धारा 420, 408, 34 भादवि. के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण- प्रार्थी जसप्रीत सिंग खनुजा ने थाना गंज मंे लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि वह होटल बेबीलान इन जेल रोड में संचालक के पद पर है तथा होटल प्रार्थी का भाई भुपिन्दर सिंग खनुजा के नाम पर है। कंपनी की होटल बेबीलान इन प्रा. लि. जेल रोड एवं बेबीलान इंटरनेशनल व्ही.आई.पी. रोड में स्थित है तथा इसके अतिरिक्त प्रार्थी का अन्य दूसरा भी व्यवसाय है। होटल बेबीलान की देखरेख एवं मैनेजमेंट जगजीत सिंग खनुजा द्वारा किया जाता है। अतुल कुमार श्रीवास्तव विगत 7 – 8 वर्षो से प्रार्थी की कंपनी में मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत है। अतुल कुमार श्रीवास्तव कंपनीयों के खातों की देखरेख, ग्राहकों से पैसा लेना एवं जमा करना तथा खातों का बकाया राशि चेक कर चालान पटाना इत्यादि कार्य करता है। कुछ वर्ष पूर्व प्रार्थी की कंपनी के नाम पर नया खाता खोला जाना था जिस पर बेबीलान इन प्रा.लि. कंपनी का करंट एकाउन्ट एक्सिस बैंक पंडरी में खोला गया। अतुल श्रीवास्तव खाते के बकाया रकम पूछने एवं चालान इत्यादि जमा करने हमारी कंपनी की ओर से रोजाना एक्सिस बैंक जाता था। अतुल श्रीवास्तव को बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कंपनी का व्यक्ति समझते थे। अतुल श्रीवास्तव प्रार्थी की कंपनी के उक्त खाता की नेट बैंकिग दुभार्वनापुर्वक छल कपट करते हुये चालू करवा लिया और उसका पासवर्ड बैंक से प्राप्त कर लिया। अतुल श्रीवास्तव नेट बैंकिंग से समय-समय के अंतराल में धीरे धीरे रकम का गबन करना प्रारंभ कर दिया ताकि प्रार्थी एवं उसकी कंपनी कोे उक्त वास्तविकता का पता न चले सके। अतुल श्रीवास्तव कंपनी के उक्त खाते से अपने निजी तथा जान पहचान के व्यक्तियों के नाम से रकम गबन करता रहा तथा खाते के विवरण में छल कपट व धोखाधडी से दूसरा नाम अंकित करता रहा जिससे कंपनी को उक्त धोखाधडी व रकम की गबन का पता न चल सके। तत्पश्चात संपूर्ण खाता बही चेक करने पर लगभग 50 से 60 लाख रूपये के गबन का मामला अतुल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया है जिस पर अतुल श्रीवास्तव को बुलाकर पूछने पर अतुल श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि वह विगत 05 से 06 वर्षों से धीरे धीरे रकम का गबन कर रहा था अतुल श्रीवास्तव ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये स्टाम्प पेपर पर अपने हस्तलिपी में लिखकर अभीस्वीकृति दी कि उसके द्वारा गबन की गई 50 से 60 लाख रूपये की राशि को वह वापस करेगा। कंपनी द्वारा संपूर्ण खातों के संव्यवहार तथा उसके द्वारा अंतरित खातो में गबन की राशि की बारिकी से जांच करने और ग्राहको से पूछने तथा तस्दीक करने में समय व्यतीत हुआ साथ ही अभी भी प्रार्थी एवं कंपनी द्वारा उक्त जांच की रही है जिससे की ऐसा प्रतीत होता है कि अतुल श्रीवास्तव द्वारा बताई गई गबन की राशि के अलावा अधिक राशि का गबन व धोखाधडी किया गया है। जिस पर आरोपी अतुल श्रीवास्तव के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 322/18 धारा 420, 408, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अतुल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – अतुल श्रीवास्तव पिता जयनारायण लाल श्रीवास्तव उम्र 47 साल निवासी सुपर स्टेट
कालोनी न्यू पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT