
रायपुर, 11 अक्टूबर 2021/नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 12 अक्टूबर को रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 13 अक्टूबर को महासमुंद जिले के सरायपाली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्टूबर को मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया 11 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर आरंग विकासखण्ड के ग्राम अछोली जाएंगे वहां पर वे दोपहर 12.20 से 1.15 बजे तक आदर्श ग्राम भूमिपूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद डॉ डहरिया वहां से ग्राम सेजा जाएंगे वहां पर दोपहर 1.25 से 2.15 बजे तक गुरू गद्दी स्थापना और पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2.15 से 3.15 बजे तक ग्राम कुलीपोटा में गुरू गद्दी पूजा, लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ग्राम देवरतिल्दा पहुंचेंगे और वहां 3.15 बजे से 4.15 बजे तक आदर्श ग्राम भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4.35 से 5.20 बजे तक ग्राम रानीसागर गांव में तीन दिवसीय सुवा नृत्य के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5.30 बजे से 6.15 बजे तक ग्राम चपरीद में सुवा नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेने का बाद वहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया 13 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण की बैठक में भाग लेंगे, इसके बाद वे रायपुर से सरायपाली जिला महासमुंद के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। मंत्री डॉ डहरिया शाम 5 से 7 बजे तक सरायपाली में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वहां से बसना, पिथौरा, तुमगांव और आरंग होते हुए रात्रि 9.30 बजे रायपुर आएंगे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- आरक्षक मनोज पुजारी माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED के ब्लास्ट होने से शहीद
- गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से भण्डारण करने वाला गिरफ्तार
- राजधानी में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, कड़ी धूप में करीबन 500 लोग हुए शामिल लेकिन सचिन पायलट नहीं हुए शामिल
- रायपुर : पद्म पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
- खल्लारी वन क्षेत्र में करंट से तेंदुआ और वन भैंसे की मौत, वन विभाग की लापरवाही से जंगल बनते जा रहे हैं शिकारगाह , जिम्मेदार कौन!