विश्व के पहले माता कौशल्या मंदिर छत्तीसगढ में है, श्री राम को छत्तीसगढ़ के लोग भांजा मानते है,,,,और हम भांजा को प्रणाम करते है,,,इसलिए *हम भांचा राम कहते हैं : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS October 7, 2021 0 COMMENTS
रायपुर : राम वन गमन पर्यटन परिपथ और कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी के विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बंगले में प्रेसवार्ता ली। प्रेस वार्ता में नगरिय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत,शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम , महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी शामिल हुए।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ और कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी के विषय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा विश्व के पहले माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया जिसकी शुरुआत आज हो रही है। आज 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक राम वन गमन पथ पर्यटन परिपथ समारोह किया जा रहा है।
सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जाति है और अलग-अलग संस्कृति है उन संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कांग्रेस सरकार कर रही है।अलग-अलग जनजातियों के आस्था के केंद्र को संरक्षित करने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।रतनपुर के महामाया से लेकर हर देवी देवताओं के उपासक यहां है
कोरिया से लेकर बस्तर तक श्री राम के पद चिन्ह मिलते हैं उन्हीं में से *नौ स्थानों को विकसित करने का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है*
*136 करोड़ 55 लाख की राशि से चंदखुरी मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है*
श्री राम को छत्तीसगढ़ के लोग भांजा मानते है,,,,और हम भांजा को प्रणाम करते है,,,इसलिए *हम भांचा राम कहते है*छत्तीसगढ़ में ही रामनामी मिलेंगे यह हमारी संस्कृति में बसा हुआ है।
चाहे भांजा राम हो, बनवासी राम हो या शबरी के राम हो, छत्तीसगढ़ के लोग उन्हें पूजते हैं
चंदखुरी में 3 दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे
हमने राम को अलग-अलग रूपों में देखा है स्वगुण में भी देखा है निर्गुण में भी देखा है
*प्रेस वार्ता के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा*
15 साल सत्ता में रहते हैं वे हुए बीजेपी ने राम को मौत के रूप में देखा है राम के नाम पर सत्ता का लिए लेकिन कौशल्या माता के लिए कुछ नहीं कर पाई है 15 सालों में बीजेपी केवल राम के नाम की राजनीति बीजेपी ने की है
राम के सहारे वैतरणी पार करना चाहते हैं लेकिन असल सच्चाई जब आती है तो कलई खुल जाती है
श्री राम की माता छत्तीसगढ़ से है और व्यक्तित्व निर्माण में अलग ही भूमिका हैभगवान राम के व्यक्तित्व निर्माण में छत्तीसगढ़ का जनजीवन है उसका प्रभाव जरूर पढ़ा होगा
हमने संत कबीर तुलसी शबरी और कौशल्या के राम को,,, *हम भाँचा और बनवासी राम के रूप में देखा है कुछ लोग उन्हें वोट के राम के रूप में देखते हैं*
अपडेट
*लखीमपुर खीरी मामले पर सीएम का बयान*
जब-जब मुझे जिम्मेदारी हमारे केंद्रीय नेतृत्व देते हैं तब तक यहां छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी को काफी परेशानी होती है,,,, खुशी की बात है कि मेरे बहाने कम से कम रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के लोगों की पूछ परख हो रही,,,,
लखीमपुर की घटना हृदय विदारक है अन्नदाता को रौंदा गया,,,, यह बीजेपी के मानसिक तारों के विचार धाराओं को दर्शाती है *बीजेपी का फांसी वादी विचार सामने आया है*
*50 लाख मुआवजा देने पर भाजपा के सवाल उठाए जाने पर कहा ,,,,*
इसे किसी अन्य घटनाओं से नहीं जोड़ सकते,,, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार किया क्या,,, बीजेपी नेता क्या गिरफ्तारी की मांग कर रही,,,, सिलगेर हमारे सभी जनप्रतिनिधि गए हुए थे वहां के पीड़ित परिवारों के साथ क्या रमन सिंह या धरमलाल कौशिक ने कभी बात की है,,, जबकि हमारे सरकार और हमने स्वयं सिलगेर के पीड़ितों से बात की है,,,
हम किसी घटना को कम नही आंक रहे,,, लेकिन किसानों के साथ जो उनका स्वभाव है उसे भाजपा ने प्रदर्शित किया है
अपडेट
*कवर्धा मामले पर सीएम भूपेश बघेल का बयान,,,*
यह कवर्धा की घटना ,,, जो छोटी सी घटना को बढ़ा दिया गया है,,, शांतिप्रिय प्रदेश और शांति का टापू कहा जाता है ,,, यहां सभी दुख सुख में एक साथ शामिल होते हैं,,,, जो लोग इस प्रकार की चीजों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं उस पर कार्रवाई होगी और जल्द ही इन मामलों पर चर्चा की जाएगी,,,,
*बीजेपी प्रतिनिधि मंडल को कवर्धा में मुलाकात नहीं दिए जाने के बीजेपी के आरोप पर कहा,,,*
मैं लखनऊ में गया था और मुझे भी जाने नहीं दिया गया,,,, 3 दिन तक प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करके रखा गया, मिलने भी नहीं दिया गया,,,, यहां उस प्रकार की स्थिति नहीं है,,,,
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पहले उत्तर प्रदेश जा करके देखें,,, क्या स्थिति है वहां,,,,
आप ज्ञापन दे या मिले, कोई रोक नहीं है ,,,,यदि कोई शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश होगी तो माफ नहीं किया जाएगा
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा ऐक्शन ,सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा
- जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
- छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
- एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
- वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी