April 13, 2025
  • 10:40 pm शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
  • 9:25 pm प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
  • 8:05 pm 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
  • 7:30 pm प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
  • 7:23 pm हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

रायपुर : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा कहा हमारे संगठन महामंत्री के. गोपाल और हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाल के साथ हम लोग यूपी आए हैं और लखीमपुर में जो ह्रदय विदारक घटना घटी है कि किस प्रकार से किसानों को पत्रकारों को किस प्रकार से रौंदा गया, सारे किसान इससे आक्रोशित हैं उस पीड़ित परिवार के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है, नेता प्रियंका जी घटना जिस दिन घटी उसी दिन से निकल पड़ी थी लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया, गिरफ्तार किया गया। आज कांग्रेस नेता राहुल के साथ हम लोग आए हैं हम 5 लोगों को जाने की अनुमति मिली है हम लोग लखीमपुर जा रहे हैं पीड़ित परिवार से भी मिलेंगे किसानों से भी और पत्रकारों से भी मिलेंगे।जैसे सनी साहब ने पंजाब सरकार की ओर से भी घोषणा की गई है और छत्तीसगढ़ सरकार ने  भी की, सीएम ने कहा राहुल जी के हम लोगों से कहा पूरे प्रदेश किसानों का देश है और छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है, किसानों का प्रदेश छत्तीसगढ़ भी है दुख में हम सब को खड़ा होना दुख बांटने का काम हम सब को करना है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को प्रत्येक किसान को 50- 50 लाख रूपए देगी छत्तीसगढ़ सरकार इसकी घोषणा करता हूं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT