जनजागरूकता सायकल रैली को झंडी दिखा कर किया रवाना व जन समूह को दिलाई जल संरक्षण की शपथ
HNS24 NEWS October 5, 2021 0 COMMENTS
रायपुर। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने एक दिवासवीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर प्रवास पर रही, इस दौरान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर संकल्प फॉउंडेश द्वारा आयोजित संकल्प-जल संरक्षण जनजागरूकता अभियान का केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में जल संरक्षण को लेकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उपस्थित जन समूह को जल संरक्षण की शपथ दिलाई एवं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संकल्प फाउंडेशन के जनजागरूकता साइकल रैली को झंडी दिखा कर रवाना व जल संरक्षण अभियान का शुभारंभ किया। इससे पूर्व जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले गणमान्य जनों का केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण ने सम्मान किया और उन्हें जल संरक्षण के लिए कार्य करने प्रोत्साहित किया।
संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित जल संरक्षण अभियान के तहत जल संरक्षण शपथ और सम्मान समारोह एवं जनजागरूकता साइकल रैली के रूप में संकल्प फाउंडेशन के अभियान का शुभारंभ केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के मुख्य आथित्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के विशेष आतिथ्य में सेवा और समर्पण के साथ जनजागरूकता को जल संरक्षण के क्षेत्र में हमने प्रारंभ किया हैं और इस अभियान को हम जन जन तक व्यापक पैमाने पर चलाने जा रहा हैं। जल संरक्षण के उपाय, जल का मानव जीवन के लिए महत्व, घटते जल स्तर को लेकर चिंता और जनजागरूकता के साथ साथ जल संरक्षण हेतु संकल्प फाउंडेशन अपने अभियान के माध्यम से व्यापक पहल और प्रयास करेगा। जल संरक्षण को लेकर आम लोगों को जागरूक कर जलसंरक्षण की सपथ दिलाने के साथ साथ जल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को संकल्प फाउंडेशन सम्मानित भी करता रहेगा और उन्हें प्रोत्साहित करेगा।
इस दौरान संकल्प फाउंडेशन के राजेश गुप्ता, अभिजीत पांडेय, शुभम पौराणिक, पार्षद रोहित साहू, दीपक भारद्वाज, हरिवंश वर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
- छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
- डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
- मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध