
महादेव घाट/जगदलपुर शिव मंदिर वार्ड निवासी कुन्नी दास पति शरण दास ब्रैकेट में रिटायर रेंजर की धर्मपत्नी का 75 वर्ष की आयु में ओम हास्पिटल, रायपुरा में उपचार के दौरान दिनांक 04।10।2021 को निधन हो गया। उनकी पांच पुत्रियों द्वारा उनकी अर्थी को कांधा दिया गया साथ ही उनका एकमात्र पुत्र जिनका पूर्व में देव आसन हो चुका है उनकी पुत्री सुभद्रा दास ने भी अर्थी को कंधा दिया।अंत्योष्टि एवं अंतिम संस्कार के दौरान रेखा सिंह, पुर्णिमा ओझा, ललिता मिश्रा, अनिता पाणिग्रही, मन्नू दास, सन्तोषी दास एवं उनकी नातिन शुभद्रा दास, मनस्वी सिंह सहित दमाद एवं समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे। वर्तमान में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, और समाज को बेटा एवं बेटी एक समान है ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर रही है
आपको बता दे कि उनकी एक बेटी रेखा सिंह एडिशनल एसपी उनके पति आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक dail 112 एवं सेनानी के पद पर अपनी सेवा दे रहे है। उनकी दूसरी बेटी पुर्णिमा ओझा डिप्टी कमिश्नर के पद पर एवं अन्य बेटियां एवं नातिन व्याख्याता तथा दमाद भी शासकीय सेवक के रूप में प्रतिष्ठित पद पर पदस्थ हैं।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
- मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध
- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं जनसमस्याएं
- 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा, 21 को मुख्यमंत्री निवास का कांग्रेस करेगी घेराव