
छत्तीसगढ़ : रायपुर शासकीय पीजी उमाठे कन्या उ म विद्यालय रायपुर में शनिवार दिनांक 2019 को एनुअल इवेंट और अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम आये छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मान समारोह रखा गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुलदीप जुनेजा थे।इस अवसर पर जुनेजा ने कहा कि पूर्ण तैयारी के साथ और बिना किसी के दबाव में परीक्षा की तैयारी करें। साथ ही पढ़ाई के साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखें,और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रथम आये छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस
कार्यक्रम में रायपुर महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे, उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे , दीप्ति दुबे, शशि दुबे, नंदा पिल्लई, लता चंद्राकर, संजय पाठक, पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू, मालती परगनिहा, आलोक दीक्षित,रीता मंडल सुषमा दुबे, मल्लिका रिजवाना सहित ,स्कूल के प्रिंसिपल विद्या सक्सेना व अन्य उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- लाला का चेहरा, जन की चेतावनी
- सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट पर बड़ी खबर, नए वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं
- सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा