April 21, 2025
  • 7:11 am सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
  • 7:03 am -कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
  • 11:56 pm काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
  • 11:29 pm धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
  • 11:19 pm बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला

पारस राठौर : भिंड : भिंड जिले के मालनपुर एरिया में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाश की सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस को सूचना मिली शैतान सिंह उर्फ अंकित पुत्र राजवीर सिंह भदौरिया ग्राम परौसा थाना गोरमी अपने एक साथ के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस पर एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी कमलेश खरपरे के निर्देश पर टीम गठित की गई। रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह और साइबर सेल में पदस्थ SI शिवप्रताप ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। दोनों बदमाशों ने पुलिस को पीछा करता देखा बाइक से भिंड सीमा से बाहर होने के लिए ग्वालियर की तरफ भागे। वे सीधे मालनपुर पहुंचे। यहां पुलिस द्वारा पहले से ही मालनपुर में चेकिंग शुरू कर दी थी।

पुलिस की चेकिंग देख दोनों बदमाश इंडस्ट्रीज एरिया की ओर भाग खड़े हुए। यहां दोनों बदमाश एक खंडहर बिल्डिंग में छिपना चाहते थे। दूसरी ओर से मालनपुर थाना पुलिस के साथ SDOP नरेंद्र सोलंकी भी पहुंच गए। पुलिस से दोनों तरफ से घिरा देख बदमाशों ने बाइक छोड़कर एक गिट्‌टी के ढेर की ओट ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

रात करीब 11 बजे दोनों बदमाशों से पुलिस की सीधी भिड़ंत हुई। इस शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस की गोली बदमाश शैतान सिंह के पैर में जा लगी। इसके बाद शैतान सिंह व उसका साथी इंद्रजीत सिंह भदौरिया को दबोच लिया गया। पुलिस को मौके से बाइक, 12 बोर की अधिया और कारतूस बरामद हुए हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT