आरंग हाइवे रोड में सराईपाली से रायपुर जा रही बस और ट्रक में भिड़त
HNS24 NEWS February 20, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : आंरग दिनांक 20 फरवरी को आंरग के नेशनल हाइवे 53 पर आरंग के पास सराईपाली से रायपुर जा रही बस और ट्रक में भिड़त हो गई। इसमें मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अनेक सवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आरंग स्थित अस्पताल लाया गया है।
थाना प्रभारी कृष्णा जांगड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी जीत ट्रैव्लस की बस और ट्रक के बीच दिन के बुधवार दोपहर आरंग के पास भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार यात्रियों की मौत हो गई। कई यात्री घायल हो गए। बस के दुर्घटना होने की सूचना पर लोग तेजी से घटना स्थल की ओर भागे और बस में फंसे यात्रियों को निकाला और आरंग स्थित अस्पताल में पहुंचाया। मरीजों के अचानक बड़ी संख्या में आने से अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गई थी। मौत के आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं 25 से 30 यात्री घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 10,500/- रूपये जप्त
- थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही
- सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही थाना उसूर एवं थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत विस्फोटक सहित 04 माओवादी गिरफ्तार
- घटिया रोड निर्माण कार्य को लेकर सीतापुर विधायक सख्त
- वनमंत्री कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन