
रायपुर : महासमुंद वन विभाग का बड़ा खुलासा हुआ। क्षेत्र के सबसे बड़े सागौन तस्कर बिहारीलाल पटेल को वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर रिमांड में जेल महासमुंद भेज दिया है।
आरोपी अपने ग्राम के नजदीक जम्हर सागौन जंगल से लगातार हरे-भरे पेड़ काटकर तस्करी कर रहा था। वन विभाग के अनुसार विगत 24 अप्रैल को विभाग ने ग्राम जमहर के बिहारीलाल पटेल के यहां दबिश देकर सागौन के 18 लट्ठा सहित कुल ढाई लाख मूल्य की ढाई मीटर से अधिक की लकड़ियां जब्त की थी. कार्रवाई के दौरान आरोपी घर से फरार हो गया था। जिसकी लगातार तलाश वन अधिकारी कर रहे थे। कल सुबह मुखबिर की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एस कश्यप ने रेंजर एसआर निराला के निर्देश एवं वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहारी के घर दबिश देकर उसे भागने के पहले ही धर दबोचा।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आरोपी के घर से सागौन जब्त हुई थी। पर अपनी पहुंच के कारण हमेशा बचता रहा है पर इस बार वन विभाग ने बिहारी को पकड़कर उस पर कठोर कार्रवाई करते हुए उसे जेल के सींखचों के पीछे पहुंचा दिया. ज्ञात हो कि बिहारी पटेल स्वयं पूर्व में स्थानीय जनपद में सदस्य निर्वाचित होता रहा है. वर्तमान में भी आरोपी की पत्नी जनपद सदस्य हैं. पूरी कार्रवाई में डीएफओ पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में एसडीओ यूआर बसंत, रेंजर एसआर निराला के निर्देश पर डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप, वन रक्षक वीरेंद्र बंजारे, सीताराम ध्रुव एवं लेखराम ध्रुव का विशेष योगदान रहा.
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पर्यटन विभाग के साथ जल संसाधन और वन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने समन्वय के साथ करें कार्य- मुख्यमंत्री
- बयानार क्षेत्र में होगा स्वास्थ्य सेवाए बेहतर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वन मंत्री केदार कश्यप ने क्या लोकार्पण
- साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने में शामिल 3 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार
- धरातल पर दिखना चाहिए निर्माण कार्यों के परिणाम : अरुण साव
- CM विष्णुदेव साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का किया भूमिपूजन