April 17, 2025
  • 5:08 pm 200 कुण्डीय धर्म रक्षा महायज्ञ एवं दो दिवसीय सनातन संस्कृति महासम्मेलन
  • 4:59 pm अबूझमाड़ में अब विकास की नई भोर: प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा
  • 4:56 pm मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म,
  • 4:28 pm नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 2:20 pm 02 ईनामी माओवादियों सहित 22 माओवादी गिरफ्तार : बीजापुर

श्रीनगर : सोमवार 18 फरवरी, गुरुवार को हुए सबसे बड़े हमले की आग शांत भी नहीं हुआ था कि, आज फिर आतंकियों से मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पुलवामा से करीब 21 किलोमीटर दूर पिंगलन में सोमवार सुबह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के चार जवान शहीद हुए है। इनमें एक मेजर भी शामिल हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ रविवार रात भर चली। इलाके में जैश-ए-माेहम्मद के 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इन्हें रविवार रात घेर लिया था। हालांकि, खबरें आ रही हैं कि आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए।

4 दिन पहले ही हो चुका है सबसे बड़ा हमला :
बता दें कि, गुरुवार को ही जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें करीब 42 जवान शहीद हुए थे। लेथपोरा इलाके में एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने दोपहर करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त हुई थी, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT