April 13, 2025
  • 10:40 pm शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
  • 9:25 pm प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
  • 8:05 pm 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
  • 7:30 pm प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
  • 7:23 pm हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

 

अरुण गुप्ता सीधी मध्य प्रदेश +916264644793

जब से देश संक्रमण से जूझ रहा था तब सीधी में संक्रमण से जुझते हुए कोरोना काल में रखे गए कोविड-19 के कर्मचारी मरीजों की सेवा में जी जान से जुटे हुए हैं लेकिन 2 महीना के बाद भी अभी कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है और उनकी सेवा समाप्ति का फरमान जारी कर दिया गया है इसे लेकर कोविड-19 के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है और वह लामबंद होकर बगावत की तैयारी कर रहे हैं। जिले में दो सैकड़ा के लगभग जब सीधी जिला संकट से जूझ रहा था और मरीजों की सेवा करने के लिए कर्मचारी ढूंढ ही नहीं मिल रहे थे तब कोविड-19 के कर्मचारी रखे गए थे जहां पूरे मन से अपनी जिंदगी खतरे में डालकर मरीजों का सेवा कीये है जिनको मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा बीते 28 जून को क्रमांक एनएचएम एचआर सेल-1/2021/10097 जारी कर निकालने का आदेश दिया गया है पत्र के अनुसार चिकित्सा अधिकारी 32 आयुष चिकित्सा अधिकारी दंत चिकित्सक 5 लैब टेक्नीशियन 25 स्टाफ नर्स 21 डाटा एंट्री ऑपरेटर 4 सपोर्ट स्टाफ 8 ओटी टेक्निशियन एनेस्थीसिया 1 ऑक्सीजन टेक्नीशियन1 सभी मिलाकर 98 कर्मचारी रखे जाएंगे यह आदेश निकलते ही कोरोना का हाल में सेवा दिए हुए कोविड-19 के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। कोविड-19 के कर्मचारियों ने स्टारसमाचार से बातचीत में कहा कि मरीजों का सेवा करने में हम लोगों ने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर पूरे मन से सेवा किया है जहां सरकार तथा प्रशासन पुरस्कृत करने के बजाय नौकरी से ही निकाला जा रहा है जहां हम लोगों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है कहा गया कि सरकार को एक बार फिर से सोच कर फैसला करना चाहिए कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यह आदेश वापस नहीं हुआ तो सीधी समेत प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT