राहुल गांधी के जन्मदिवस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वृक्षारोपण कर बधाई दी
HNS24 NEWS June 19, 2021 0 COMMENTS
रायपुर : आज 19 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, वायनाड से सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने अपने निवास कार्यालय सरगुजा कुटीर के प्रांगण में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने वृक्षारोपण किया। राहुल गांधी ने वर्तमान में कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए जन्मदिन सादगी से मनाने का फैसला किया था। उन्होंने कांग्रेस के सभी सदस्यों से अपील भी की थी कि जन्मदिन पर पोस्टर या स्लोगन के पीछे पैसे खर्च न किये जाएँ। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस दिन वृक्षारोपण किया जाए, टीकाकरण के लिये लोगों की मदद की जाए, उन्हें प्रेरित किया जाए। इसके अनुरूप वृक्षारोपण कर छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य-नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने वृक्षारोपण किया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी राहुल गांधी को बधाई संदेश भेजा था।
मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी को दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा देश और देशवासियों के बारे में सोचा। अपने उद्बोधन में मंत्री भगत ने कहा कि राहुल गांधी जी ने सशक्त विपक्षी नेता की भूमिका निभाते हुए लोकतंत्र को मज़बूती देने का काम किया। साथ ही सदा उन्होंने जनहित के मुद्दे उठाए लोगों के लिये सड़क से लेकर सदन तक संघर्घ किया।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
- ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
- छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव